Ayodhya

बाइक और कार की भिड़ंत में अधिवक्ता ने चालक के खिलाफ दर्ज कराया केस

 

अंबेडकरनगर। बाइक और कार के बीच हुई टक्कर को लेकर हुए विवाद में अधिवक्ता की तहरीर पर कार चालक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना अकबरपुर कोतवाली के तहसील पर घटित हुई। अकबरपुर कोतवाली के राजेपुर धावा निवासी अधिवक्ता संजय सिंह पुत्र फौजदार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 21 मार्च को शाम तीन बजे जैतपुर थाना के कुकरा भारी निवासी ओमप्रकाश सिंह पुत्र गया प्रसाद सिंह लापरवाही पूर्वक अपनी कार चला रहे थे। जिसकी चपेट मे आने से वह अपनी बाइक के साथ बाल बाल बच गए।उक्त ओमप्रकाश सिंह अपनी कार से उतर कर भद्दी भद्दी गाली गलौज देने लगे। उन्होंने कहा कि तुम साले मुझे नहीं जानते एक क्षण में तुम्हारा नामो निशान मिटा दूंगा। शोर गुल सुन कई अधिवक्ता आ गए और बीच बचाव किया। ज्ञात हुआ कि ओमप्रकाश सिंह कभी भी प्राण घातक हमला कर सकते है जिससे प्रार्थी डरा हुआ है।यदि भविष्य में वाहन दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी ओमप्रकाश सिंह की होगी। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर ओमप्रकाश सिंह के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!