बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक गंभीर, राहगीरों ने भिजवाया अस्पताल

अंबेडकरनगर।दो बाइक चालकों के बीच हुई टक्कर में एक की हालत गंभीर हो गई। आसपास के लोगों और राहगीरों ने उसे अस्पताल भेजा जहां उसका इलाज जारी है। दुर्घटना शनिवार दोपहर को घटित हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी शिवचंद यादव पुत्र शिवराम यादव 19 वर्ष अपनी बाइक से जलालपुर मालीपुर रोड से मुड़कर मसूदपुर की तरफ से जा रहा था। तभी उधर सामने से आ रहे एक अज्ञात बाइक चालक से टक्कर हो गई। जिसमें शिवचंद गंभीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों द्वारा घायल को एंबुलेंस से नगपुर अस्पताल भिजवाया गया जहां इलाज के दौरान इसका एक पैर दो जगह से टूटा हुआ पाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि दूसरा बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया। जहां घटना घटित हुई वह सड़क इतनी खराब है जहा सड़क नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। गढ्ढो में वह तब्दील हो चुका है जिससे अक्सर घटना होती रहती है। प्रभारी निरीक्षक हीरालाल यादव ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है।