बाइकों की आमने-सामने भिड़न्त में दो घायलों में एक गंभीर
अंबेडकरनगर। अकबरपुर जलालपुर मार्ग के नैली सिकंदरपुर मोड़ के पास मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर एक युवक की हालत गंभीर होने से उसे महामाया मेडिकल कालेज टांडा भेज दिया गया। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के ताजूपुर निवासी सौरभ कुमार (20) पुत्र साधू शर्मा बाइक से हजपुरा बाजार की तरफ जा रहे थे। इसी बीच दूसरी तरफ से आजमगढ़ जनपद के थाना पवई निवासी जिलाजीत वर्मा (40) पुत्र बंशराज वर्मा जलालपुर से अकबरपुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे थे। नैली के पास सिकंदरपुर मोड़ के पास पहुंचते ही दोनों बाइकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें सौरभ को काफी चोटे आईं और सिर फट गया। सूचना पर पहूंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं डॉक्टरों ने सौरभ के सिर में काफी चोट लग जाने के कारण मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टांडा भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया है।