Ayodhya

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर अत्याचार के विरूद्ध संगठनों ने निकाली जनाक्रोश रैली

 

अंबेडकरनगर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार, नृशंस हत्याएं लूट और आगजनी, माताओं बहनों के साथ हो रहे अमानवीय दुष्कर्म की घटनाएं तथा अत्याचार के विरोध में बांग्लादेशी हिंदू रक्षा समिति के तत्वाधान में हिंदू जनमानस मातृशक्ति के साथ एकत्र होकर हिंदू जन आक्रोश सभा व यात्रा निकाली गई। यात्रा में ऐसे घृणित मानसिकता व बांग्लादेशी इस्लामिक कट्टरपंथियों जिहादी सरकार के विरुद्ध आक्रोश प्रकट किया गया। यात्रा में सभी हिंदू संगठनों विश्व हिन्दू परिषद,बजरंगदल, धर्म जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,शिक्ख समाज, इस्कान परिवार, गायत्री परिवार,आर्य समाज, बाबा जय गुरुदेव,व मठ मंदिरों के प्रमुख संतों ने भाग लिया। भाग लेने वालों में श्री श्याम प्रभु,श्री कृष्णदास, स्वामी ओम प्रकाश जी,राहुल दुबे,देव नाथ,राम मूर्ति, मुनि जी फलाहारी महाराज, राम सूरत, मगदराम दास, आदि सन्त मंचस्थ रहे। राम मंदिर ट्रस्ट के स्थाई सदस्य अनिल जी उपस्थित रहें। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री श्रीमान गोपाल जी ने कहा कि यदि बांग्लादेश की जेहादी सरकार व कटृरपंथी इस अत्याचार को नहीं बंद किया तो भारत यदि बांग्लादेश को बना सकता है तो बांग्लादेश को मिटा भी सकता है। उन्होंने हिंदू जनमानस से एकत्र होकर इन घटनाओं का पुरजोर विरोध करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व विश्व के कल्याण की कामना करता है। इस नाते बांग्लादेश की जिहादी सरकार घिनौने कृत को बंद करें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!