Ayodhya
बहू भोज कार्यक्रम से वापस आ रहे युवक को घात लगाये दबंगो ने जमकर पीटा, मुकदमा दर्ज
टाडा (अम्बेडकरनगर) बहू भोज कार्यक्रम से वापस आ रहे युवक को घात लगाये दबंगो ने जमकर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी दानिश पुत्र मो0 तौफीक निवासी मकोईया का निवासी है। बीते दिनों लगभग आठ बजे शाम को सेमरा नसीरपुर थाना हंसवर के पास बहू भोज को गया था खाना खा कर वापस आ रहे थे तभी सेमरा नसीर पुर पुलिया पे नीरज पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सेमरा नसीरपुर और दो अज्ञात व्यक्ति जो नीरज के साथ मे अचानक गाली गलोज व लाठी डण्डा से मारते हुए भद्दी-भद्दी गाली देने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है,