Ayodhya

बसखारी पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध शराब का कारोबारी

 

अम्बेडकरनगर। बसखारी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पीपिया में अवैध कच्ची शराब बरामद किया है। सिपाही की तहरीर पर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई। गुरुवार को बसखारी थाना के सिपाही गुफरान अपने साथी पुलिस के साथ बाइक से डोडो हाइवे पर गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहा है। यदि समय से वहां पहुंचा जाय तो उसे पकड़ा जा सकता है। सिपाही मुखबिर की बात पर विश्वास कर डोडो प्राथमिक विद्यालय के आगे खड़े होकर इंतजार करने लगे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति हाथ में पीपिया लेकर तेज कदमों से आ रहा था। दोनों सिपाहियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछतांछ में व्यक्ति ने अपनी पहचान रसूलपुर दरगाह निवासी आफताब बताया। पीपीया में कच्ची शराब भरी थी जो वह बेचने जा रहा था। सिपाही गुफरान की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!