Ayodhya

बसखारी क्षेत्र में रियल स्टेट के अवैध कारोबारी लगा रहे हैं राजस्व को चूना

  • भूमाफियाओं और दलालों पर नकेल लगाने में नाकाम साबित हो रहे प्रशासनिक अधिकारी

बसखारी,अम्बेडकरनगर। बसखारी क्षेत्र में अपंजीकृत जमीन बेचने तथा खरीदने के कारोबारी के कारण राजस्व को लाखों का चूना लग रहा है। वहीं भूमाफिया तथा दबंग टाइप के दलालों पर प्रशासन नकेल कसने में न कामयाब साबित हो रही है जिसके कारण बसखारी क्षेत्र में जमीनी विवाद एवं सरकारी सड़क,चकमार्ग, नाली पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला लगातार प्रकाश में आ रहा है। सरकारी तालाबों, जमीनों तथा नाली पर हुए अतिक्रमण को लेकर तहसील में मामले जहां हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं। वहीं थाने पर जमीनी विवाद को लेकर लगातार बढ़ रही संख्या के कारण मुकदमों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है। जमीन विवाद के कारण आए दिन पुलिस तथा प्रशासन के सामने कानून व्यवस्था को बनाए रखने में असुविधा हो रही है। वहीं भू माफियाओं एवं दलालों की चांदी कट रही है। माफिया एवं दलाल बिना किसी शुल्क को दिए लाखों रुपया अपनी जेब में भर रहे हैं। और उन रुपए का दुरुपयोग करते हुए नए-नए विवादों को जन्म दे रहे हैं जिसके कारण पुलिस को नये विवादों से रूबरू होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला बसखारी में प्रकाश में आया है जहां पर पुलिस तथा प्रशासन लगातार विवाद को सुलझाने में नाकामयाब साबित हो रही है और भू माफिया तथा अपंजीकृत भूमि ब्रोकरों से सरकारी सड़क तथा नाले से अतिक्रमण को नहीं हटा पा रही है। निचले पायदान पर बैठे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भूमाफियाओं द्वारा नए-नए प्रलोभन देकर कार्य को रोके जाने के लिए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। जिसको लेकर जावेद अहमद सिद्दीकी ने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र भेजकर सरकारी चक मार्ग तथा नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग के साथ-साथ अपंजीकृत जमीन का कारोबार करने वाले कारोबारी पर कार्यवाही करने की अपील की है। बताते चलें कि बसखारी क्षेत्र में लगभग कई दर्जन अपंजीकृत जमीन के कारोबार करने वाले कारोबारी द्वारा भोली भाली जनता को दिवा स्वप्न दिखाकर उनके जमीन को हड़पा जा रहा है तथा विवाद उत्पन्न कर उनके पट्टीदारों अथवा उनके करीबियों के जमीन को आधे पौने जाम पर खरीद कर कारोबारी द्वारा प्लाटिंग कर राजस्व को भारी नुकसान किया जा रहा है जिसको लेकर जावेद अहमद सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री से इस पर कार्यवाही करने की अपील की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!