Ayodhya

बलात्कारी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 

बसखारी, अंबेडकरनगर। अपराध व अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय एवं क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार के दिशा निर्देश परबसखारी पुलिस ने बलात्कार सहित अन्य धाराओं में वाछित चल रहे एक अपराधी को मुखबिर की सूचना पर दिन में किछौछा चुंगी तिराहे के पास से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। बताते चले कि विशाल सहीस उर्फ सलीम उर्फ वसीम पुत्र शंकरलाल सहीस उर्फ गुड्डू उम्र 20 वर्ष नि. ग्राम ठूठी थाना जयजयपुर जिला जाजगीर छत्तीसगढ़ अस्थाई पता चंधासी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली की तलाश बसखारी पुलिस को थी। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दिया कि जिस व्यक्ति की तलाश की जा रही है वह किछौछा तिराहे पर खड़ा है संत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी की और उक्त वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी को संबंधित न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!