बर्जर पेंट का कस्टमर रिलेशन मैनेजर बताने वाले व्यक्ति ने डीलरशिप दिलाने के के नाम पर रू0 365000/ की धोखाधडी
टांडा(अम्बेडकरनगर). अपने को बर्जर पेंट का कस्टमर रिलेशन मैनेजर बताने वाले व्यक्ति ने डीलरशिप दिलाने के लिए धोखाधडी करके तीन लाख पैंसठ हजार रूपया कोलकात्ता में अंजलि शर्मा के खाते में डलवा दिया पीड़ित मयायाराम ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक मयाराम वर्मा ग्राम बेलहरी पोस्ट- ब्राहिमपुर कुसमा थाना कोतवाली टाण्डा ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि दीपक सक्सेना, जो स्वयं को ब्रजर पेंट इण्डिया लिमिटेड में C.R.M. ( कस्टमर रिलेशन मैनेजर) के पद पर कार्यरत होना बताकर डीलरशिप दिलाने हेतु रू0 365000/- (रू० तीन लाख पैंसठ हजा मात्र) ब्रजर पेंट इण्डिया लिमिटेड के खाते न भेजवाकर धोखा धड़ी करके पंजाब नेशनल बैंक शाखा न्यू बैकरपोर कोलकाता में अंजली शर्मा के नाम के बैंक खाता संख्या 0671200100001547 में भेजवा दिया है.
जिसकी जानकारी प्रार्थी को होने पर, अंजली शर्मा के उपरोक्त खाते में अवशेष रू0 250000/- मात्र के निकासी पर रोक लगवा दिया है। प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत महोदय से की गई। महोदय के स्तर से प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम में निस्तारण हेतु भेज दिया गया है। साइबर काइम कार्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में सम्बन्धित थाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कराकर प्रतिलिपि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये पुलिस ने मामले में मुकदमे पंजीकर लिया।