Ayodhya

बदमाश समझ युवकों को ग्रामीणों ने पेड़ में बांधा, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

 

अंबेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली के लाभापार गांव में दो युवकों को पेड़ से बांधकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो बीते रविवार की रात को बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को थाना लाई और मेडिकल परीक्षण और इलाज कराकर परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभापार गांव निवासी राम कुशल वर्मा के पुत्र का बीते रविवार को विवाह था। बारात मालीपुर थाना क्षेत्र में गई थी। घर के साथ ही गांव के पुरुष और युवक सभी बारात गए थे। रात लगभग 9 बजे के करीब उक्त दोनों युवक घर के आसपास ताक झांक करते हुए देखे गए।ये दोनों युवक दिन में कई बार इसी घर के इर्द गिर्द घूमते हुए देखे गए थे। रात में जब घर की महिलाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यस्त रही दोनों युवक संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में छुपते हुए देखे गए। महिलाओं ने युवकों को बदमाश समझ लिया और एक जुटता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। महिलाओं ने इनकी पिटाई कर इनके एक पेड़ से बांध दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सूचना पर पहुंची जलालपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों को अपने साथ लाई और पूछताछ शुरू किया। दोनों युवक जलालपुर कस्बा के निवासी बताए गए। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया और इलाज कराकर परिजनों को सौंप दिया। दोनों युवक गांव में रात में क्यों गए थे इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी। कोतवाल ने बताया कि किसी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!