बगैर इजाजत जुलूस निकालने के आरोप में 5 के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही
अम्बेडकरनगर। बगैर अनुमति के जुलूस निकालना और हिन्दू आबादी के बीच प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले संगीत डीजे पर बजाने के मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष की तहरीर पर 5 अज्ञात और कई अज्ञात के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण अलीगंज थाना के हंस तिराहा का है। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने हमराज सिपाही मुकेश कुमार अरविंद पाल के साथ धूरहिया तिराहे पर मौजूद था तभी सूचना मिली कि मुस्लिम धर्म से जुड़े दर्जनों लोग जुलुश निकाल डीजे बाजा का प्रयोग कर हिन्दू मिश्रित आबादी से होते हुए प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली गाना बजा रहे हैं जिससे हिंदुओं की भावना आहत होने से रोष प्रकट हो रहा है जिससे धार्मिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा उत्पन्न होने की उम्मीद है। जब वहां पहुंचा तो देखा कि लोग जुलूस की शक्ल में डीजे पर प्रतिकूल प्रभाव वाला गाना बजाते हुए जा रहे है। इसे तत्काल रोका गया। नाम पता पूछने पर इन लोगों ने अपना नाम अयान पुत्र महफूज आलम, अयान पुत्र मलिक, सुलेमान पुत्र जुल्फिकार, नौशाद पुत्र मकबूल ,आतिफ पुत्र आफताब आलम निवासीगण नई बस्ती तलवापार बताया। डीजे संचालक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई। जुलुश से संबंधित परमिशन मांगने पर नहीं दिखा सके। बगैर किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के जुलूस निकालना, डीजे पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली गाना बजाने का अपराध पर डीजे दो ठेलिया जनरेटर आदि जब्त कर लिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने 5 ज्ञात 8 अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।