बकरा चराने के विवाद में महिला की धुनाई,मामला दर्ज
अम्बेडकरनगर। दूसरे के खेत में बोई गई फसल को नुकसान कर रहे बकरा को ढेला मारकर भगाना एक महिला को भारी पड़ गया। नाराज बकरा मालिक ने महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए लात घुसो से पिटाई कर दिया। पिटाई से महिला घायल हो गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना हंसवर थाना की है। हंसवर थाना के गोहिला जलालीपुर निवासिनी पीड़िता मोहसिना खातून पत्नी मोहम्मद शरीफ बीते 2 जनवरी को बकरी चराने गई थी। इसी दौरान मुकद्दर पुत्र अबू तालिब का बकरा दूसरे की फसल को नुकसान कर रहा था। नुकसान होते देख मैने बकरे पर ढेला आदि मारकर उसे खेत से दूर किया। जब पीड़िता शाम 6 बजे घर जा रही थी उसी समय विपक्षी मुकद्दर गाली-गलौज देने लगा। जब इसका विरोध किया तो लात घुसो से पिटाई कर दिया। जब तक अन्य ग्रामीण बीच बचाव को आते उक्त दबंग जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।