Ayodhya

बंटवारे की जमीन में दीवाल बनाने से मना करना दूसरे भाई को पड़ा महंगा

 

अम्बेडकरनगर। आपसी बंटवारे में मिली जमीन पर दीवाल बनाने से मना करना दूसरे भाई को मंहगा पड़ गया। भाई ने दूसरे भाई का सिर ईंट से फोड़ दिया। पुलिस ने चोटहिल की तहरीर पर दूसरे भाई के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना जलालपुर कोतवाली के भोलापुर नगपुर गांव में घटित हुई। गांव निवासी पीड़ित प्रमोद कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दो भाई है। पिता ने दोनों भाइयों को आधा-आधा आबादी की भूमि को बांटकर अलग कर दिया था। बीते 6 जनवरी को वह अपनी बहन को लेकर आजमगढ़ जनपद के मित्तुपुर गया था। इसी दौरान भाई पप्पू मेरे हिस्से की जमीन पर दीवाल खड़ा कर दिया। जब वापस लौट इसका विरोध किया तो उसने अपमानित करते हुए ईंट सिर पर मार दिया जिससे खून निकलने लगा। पुलिस ने चोटहिल की तहरीर पर पप्पू के विरुद्ध मारपीट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!