Ayodhya

बंजर भूमि से रास्ता निकालने में जलालपुर तहसील के घाघ राजस्व निरीक्षक ने लिए खाते में रिश्वत

  • पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत, तहसीलदार को सौंपी जांच

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। एंटी करप्शन टीम द्वारा घुस लेते कार्यवाही और उच्च अधिकारियों द्वारा भ्रष्ट्राचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के बाद जलालपुर तहसील के राजस्व कर्मियों पर इसका कोई असर नही पड़ रहा है। राजस्व निरीक्षक घुस की रकम खाता में लेने से भी नहीं डर रहा है।ताजा मामला तहसील के उसरहा गांव से जुड़ा है। बंजर भूमि पर सरकारी रास्ता अंकित करने के नाम पर राजस्व निरीक्षक द्वारा घूस के रूप में पांच हजार रुपये अपने पुत्र के खाते में व पांच हजार नगद लेने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी से शिकायत किया है। गांव निवासी राम अधार ने उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि मेरे घर तक आने जाने के लिए रास्ते की जरूरत थी। जिसके लिए राजस्व निरीक्षक भुवन प्रताप सिंह से मिला। तो इन्होंने बंजर भूमि में सरकारी रास्ता अंकित करने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग की। जिसमें से पांच हजार रुपया अपने पुत्र शिवम सिंह के खाते में और पांच हजार रुपया उच्चाधिकारियों के नाम पर नगद लिया। काफी समय बीत जाने के बाद जब रास्ते को मांग किया तो राजस्व निरीक्षक टरकाने लगे। रास्ता न मिलने पर पैसा मांगना शुरू किया तो राजस्व निरीक्षक भड़क गए और फर्जी केस में फसाने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी के अलावा मुख्य मंत्री,मुख्य सचिव व जिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र भेज कर विभागीय कार्यवाही की मांग की है। उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज ने बताया कि तहसीलदार को जांच दी गई है। रिपोर्ट मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!