फ्राड कालों से सावधान! अपहरण और फिरौती की मांग पर पिता ने प्रभारी निरीक्षक से लगाई गुहार
अंबेडकरनगर। फ्राड कालों से सावधान रहने की जरूरत है। सीबीआई, पुलिस के बड़े अधिकारी की फोटो लगा और मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजने का पहले रौब दिखा कर मानसिक दबाव बनाया जाता है और बाद में रुपया ऐंठ लिया जाता है। ऐसा ही एक मामला जलालपुर कोतवाली पहुंचा जहां पीड़ित पिता ने कोतवाल से कहा साहब मेरी पुत्री को बचा ले, विद्यालय से उसका अपहरण कर लिया गया है। अपहरण कर्ताओं ने मोबाइल पर बेटी से बात कराया है और छोड़ने के बदले 50 हजार रुपये की मांग कर रहे छात्रा की अपहरण और फिरौती की बात सुन कोतवाल के साथ यहां पीड़ा सुनाने आए लोग सन्न रह गए। छात्रा के पिता को लेकर तत्काल पुलिस विद्यालय पहुंची जहां छात्राएं मौजूद मिली। ऐसा ही एक मामला गुरुवार दोपहर को कोतवाल के समक्ष पहुंचा। कोतवाल संतोष कुमार सिंह कक्ष के बाहर बैठकर जनसुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान कस्बा के उस्मापुर निवासी शमीम अब्बास बदहवास पहुंचे और कहा कि आसीपुर गांव स्थित एक महाविद्यालय में पढ़ने गई मेरी पुत्री मनतसा जहरा का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया है और मोबाइल पर बेटी से बात कराया। बेटी रोकर इनके चंगुल से छुड़ाने की बात कह रही है। अपहरणकर्ता बेटी को छोड़ने के बदले 50 हजार रुपये की मांग कर रहे है। अपहरण और फिरौती की सूचना पर कोतवाल पिता को लेकर संबंधित विद्यालय पहुंचे जहां छात्राएं घर जाती हुई मिली। उन्होंने किसी प्रकार के अपहरण आदि से इनकार किया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह एक फर्जी काल थी।पिता समय से कोतवाली पहुंच गया जिससे वह ठगी का शिकार होने से बच गया। उन्होंने ऐसे काल से सावधान रहने को कहा और बताया कि ऐसे फोन पर विश्वास नहीं करें। इसकी सूचना पुलिस को दें।