Ayodhya

फार्मर रजिस्ट्री में तेजी लाने को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

 

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्त की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज टांडा के सभागार में फार्मर रजिस्ट्री योजना के प्रगति समीक्षा बैठक की। जिसमें समस्त पंचायत सहायक, समस्त लेखपाल कृषि विभाग के कर्मचारी एवं कॉमन सर्विस सेंटर के ऑपरेटर उपस्थित हुए सभी उप जिलाधिकारी के द्वारा अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में प्रस्तुति की गई एवं संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं ऑडियो पंचायत द्वारा भी योजना के बारे में प्रगति जानी चाहिए जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक तहसील से अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही साथ खराब कार्य करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायत सहायक, लेखपाल, कृषि विभाग कर्मचारी एवं कॉमन सर्विस सेंटर के खराब कार्य करने वाले की सूची बनाकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उप निदेशक कृषि ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री में जनपद 7 वें पायदान पर है जबकि योजना के शुरुआत से लगातार 24 दिन तक नंबर एक पायदान पर बना था विगत 10 दिनों से फॉर्म रजिस्ट्री में अच्छा कार्य न होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक की गई। जिसमें बेहतर न कार्य न करने वाले कार्मिकों पर एवं सीएससी संचालकों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी अतः सभी संबंधित कार्मिक अपने दायित्वों को गंभीरता से निर्वहन करें तथा प्रगति में सुधार लाएं। उन्होंने जिला समन्वयक कॉमन सर्विस सेंटर को भी चेतावनी देते हुए फार्मर रजिस्ट्री कार्य एवं प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सहित उपनिदेशक कृषि एवं फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!