फसल की रखवाली के लिए खेत में लगे झटका मशीन चोरी के विरोध पर मारपीट
अंबेडकरनगर। अदालत के आदेश पर अकबरपुर पुलिस ने तीन के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अकबरपुर कोतवाली के लालापुर निवासी रघुनाथ पुत्र फूलचंद ने माननीय न्यायालय में वाद दायर कर बताया कि वह अपने खेत की रखवाली और पशुओं के नुकसान से बचत के लिए झटका मशीन लगाया था।बीते 23 जुलाई को वह सुबह आठ बजे खेत देखने गया तो देखा हरिपुर के राधेश्याम पुत्र राम दुलार तथा लालापुर के शशि पुत्र नंदलाल झटका मशीन चोरी कर भाग रहे थे। जब उन्हें रोका तो उक्त लोग भद्दी भद्दी गाली गलौज देने लगे। राधेश्याम को पकड़ लिया। इसी दौरान उनका दूसरा साथी शशि डंडा से पिटाई शुरू कर दिया। जब मैं जमीन पर गिर पड़ा जेब से रखा एक हजार रुपए और घड़ी छीन फरार हो गया। हल्ला गुहार पर गांव के कई लोग आ गए। मौका पाकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस अधीक्षक को पंजीकृत डाक से तहरीर भेजी गई किन्तु दबंग विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर दो के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।