Ayodhya

फसल की बुआई कर रहे कास्तकार व परिजनों की पिटाई, आरोपियों पर एफआईआर

 

अंबेडकरनगर। जुताई बुआई का काम कर रहे परिजनों की लाठी डंडा से पिटाई करने के मामले में मालीपुर पुलिस ने चार के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मालीपुर थाना के अल्लीपुर कोडरा गांव निवासी कमला प्रसाद पुत्र कामता प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 5 जनवरी की सुबह 10 बजे वह अपने परिवार के सदस्य सोमेंद्र पुत्र अंबिका प्रसाद, लीलावती पत्नी अंबिका प्रसाद के साथ खेत की जुताई बुवाई कर रहा था। इसी समय विपक्षीगण राम अरज, भगवान, साहिब सिंह पुत्रगण मातिवर सिंह, अविनाश पुत्र रमेश सिंह एक राय होकर प्रार्थी और परिवारजनों को गाली-गलौज देते हुए लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दिया। पिटाई से सभी को गंभीर चोट आई। विपक्षी राम अरज और साहब सिंह चाची लीलावती को खेत में घसीट घसीट कर मारा। जब तक अन्य लोग बीच बचाव को आते उक्त सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!