प्रेम-प्रसंग से नाराज बालिका के परिजनों ने युवक को किया आग के हवाले, इलाज के दौरान मौत

टांडा,अंबेडकरनगर। प्रेम प्रसंग से नाराज बालिका के परिवार वालों ने युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है मृतक के चाचा ने थाने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। बाबूराम दूबे पुत्र स्व. फौरेबी दूबे निवासी-भवानी पट्टी थाना-कप्तानगंज जिला-आजमगढ़ ने थाने में तहरीर देकर बताया कि भतिजे प्रदीप दूबे का पुत्र सत्यम उर्फ आकाश दूबे का ननिहाल उदयापुर थाना जैतपुर में है। वही पर सटे ग्राम नेवादा कला की सिवानी पुत्री संजय सिंह से सत्यम उर्फ आकाश दूबे का प्रेम प्रसंग काफी दिनो से चल रहा है बीते दिनो सूचना मिली की सत्यम उर्फ आकाश दूबे शिवानी के दरवाजे पर पेट्रोल से बुरी तरह से जल गया है मुकामी पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी है। वहां से टान्डा गये। टाण्डा से पीजीआईभर्ती कराये है। प्रार्थी पीजीआई जाकर जाकर पता किया तो जात हुआ कि मेडिकल कालेज लखनऊ गये है। प्रार्थी लखनऊ जाकर जली हुई अवस्था में मिला बात चीत में सत्यम उर्फ आकाश दूबे ने बताया कि उसे फोन कर शिवानी पुत्री संजय सिंह ने बुलाया था। उनके बुलाने पर बम्बई से आकर 9 मार्च को 4.30 बजे मिला उनके घर वाले शुभम उर्फ ऋषभ सिंह पुत्र संजय सिंह पुत्र रामधारी सिंह ग्राम नेवादा कला थाना-जैतपुर बुरी तरह से मारे पीटे। और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिये। सत्यम उर्फ आकाश दूबे की मृत्यु 14 मार्च को दौरान इलाज मेडिकल कालेज लखनऊ में हो गयी है। मामले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।