प्रेमिका के पिता की दुकान में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी का शव ,जांच में जुटी पुलिस

-
प्रेमिका के पिता की दुकान में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी का शव ,जांच में जुटी पुलिस
टांडा,अम्बेडकरनगर |थाना बसखारी क्षेत्र में प्रेमिका के पिता की दुकान के अंदर प्रेमी का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के के लिए भेज दिया । पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्लू की पुत्री से मालीपुर थानाक्षेत्र के मोहित का प्रेम प्रसंग चल रहा था।
मोहित शादी करना चाह रहा था लेकिन कल्लू ने मोहित से शादी से इनकार कर दिया जिससे नाराज़ मोहित ने प्रेमिका को चाकू से कई वार कर घायल कर दिया जिसे बसखारी सीएचसी से प्राथमिक इलाज़ के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। प्रेमिका के परिजनों द्वारा उक्त घटना की लिखित सूचना बसखारी थाना पर किया गया फिर मामले मे सुलहनामा भी हो गया। इसी बीच मंगलवार की सुबह कल्लू चाट वाले की टीनशेड नुमा दुकान में मोहित का संदिग्ध हालत में शव फंदे लटका मिला जिससे हड़कंप मच गया। प्रेमी युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके भारी पुलिस बल तैनात है बसखारी थानाध्यक्ष सन्त कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही मामले का खुलाशा कर दिया जायेगा।