Ayodhya

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यस्था पर भड़के सीएमओ ने कार्यदाई संस्था को लगाई फटकार

 

इल्तिफातगंज,अंबेडकरनगर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद का निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ ने विभाग को दिया टिप्स वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था व कार्य में लापरवाही के प्रति कार्यदायी संस्था को लगाई फटकार 15 दिन में स्वास्थ्य केंद्र का रूपरेखा बदलने का दिया आश्वासन वही प्रसव प्वाइंट बनाने का भी दिया आदेश ज्ञात हो कि टांडा विकास खण्ड के एनवा में समाजवादी पार्टी के सत्ता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया था जिसके बाद भाजपा सरकार में उक्त बिल्डिंग का निर्माण कार्य हुआ कार्यदायी संस्था द्वारा अभी पूरा निर्माण कार्य ही नहीं पूरा किया गया था पहले ही स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया गया था जिसमे एक चिकित्सक फार्मासिस्ट सफाईकर्मी की नियुक्ति कर मामले को इतिश्री कर दिया गया काफी शिकायत के बाद बुधवार को सुबह सवेरे ही सीएमओ डॉक्टर राजकुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जहां स्वास्थ्य केंद्र पर न तो पानी की व्यवस्था है न ही बिजली की वही स्टॉप के रहने की व्यवस्था भी नहीं है अव्यवस्थाओ को देखकर कार्यदायी संस्था को फटकार लगाते हुए 15 दिन में पूरी व्यवस्था करने की हिदायत दी डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि 15 दिन में यह हॉस्पिटल सही कर दिया जाएगा जिसका जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव प्वाइंट बनाने का निर्देश दिया वही झोलाछाप डॉक्टरों के बारे में बताया कि शासन के आदेश का पालन करते हुए सभी अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर हॉस्पिटल के विरुद्ध कानूनी नोटिस भेजा जा रहा है, इस दौरान अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटलों के विरुद्ध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक जयप्रकाश वर्मा को सभी हॉस्पिटल डायग्नोस्टिक सेंटरों के विरुद्ध नोटिस भेजने का निर्देश दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!