प्राथमिक विद्यालय नत्थूपुर खुर्द में पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह आयोजित

अंबेडकरनगर। भियांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नत्थूपुर खुर्द में बुधवार को छात्र छात्राओ को पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह को प्रभावित किया। सभी छात्राओं को विद्यालय की ओर से उपहार देकर उनका हौसला आफजाई की गई। कक्षा 5 के मेधावी छात्र-छात्राओं अंकिता,दिव्यांशु,वीर को मेडल,ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापक अरशद कमाल द्वारा उपस्थित अभिभावकों,माताओं से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का अनुरोध किया गया। विद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। विद्यालय की ओर से दिए जाने वाले भोज में सभी बच्चे,अतिथिगण द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।सभी द्वारा भोजन बनाने वाली विद्यालय की रसोइयों की प्रसंशा की गई। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक जफर अब्बास द्वारा किया गया। सपना कुमारी एवं प्रतिमा सिंह द्वारा व्यवस्था संभाली गई। अंत में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सीमा मौर्य द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। उक्त अवसर पर सहायक अध्यापक जफर अब्बास,सपना कुमारी, शिक्षामित्र प्रतिमा सिंह,प्रियंका मौर्या,रामावती देवी,रोजगार सेवक प्रदीप कुमार,अनीता देवी,बृजबाला,विमला,गीता देवी,नर्मदा देवी,अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।