Ayodhya

प्राइवेट बैंक कर्मी से सवा दो लाख लूट प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

टांडा,अम्बेडकरनगर। बैंक में रिकवरी का काम करने वाले को रास्ते में रोकर दबंगो ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित के पिता हंसवर थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। बलराम तिवारी पुत्र राम निहाल तिवारी नि. छितूनी थाना अहिरौली ने हंसवर थाना क्षेत्र में तहरीर देकर बताया कि प्रार्थी का पुत्र प्रदुम्न तिवारी जो आरबीएल बैंक शाखा बसखारी थाना बसखारी मे बैंक की रिकवरी का कार्य करता है दिनाँक 12 अगस्त को अपने बैंक के कार्य हेतु क्षेत्र से रिकवरी करते हुए समय साय लगभग 8 बजे अपनी मोटर साइकिल से लखनपुर तालाब के पास थाना हंसवर पहुंचा ही था कि विपक्षी शाहआलम ,सुमित गुप्ता ,शमशाद पुत्र अज्ञात नि. बसखारी थाना बसखारी द्वारा रास्ते में उसे रोक कर हॉकी डण्डा से बहुत मारा-पीटा गया और वहीं पर छोड़कर चले गये किसी राहगीर द्वारा प्रार्थी के मो. पर बैंक शाखा बसखारी को सूचित किया जिस पर तत्काल बैंक कर्मचारी उसे डायल 112 की मदत लेकर बसखारी सीएचसी ले जाया गया जहाँ से उसे मेडिकल कालेज सद्दरपुर रेफर किया गया। सद्दरपुर से ट्रामा सेन्टर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया जिसे प्रार्थी व उसके परिवार द्वारा स्थानीय अकबरपुर स्थित शुभम हास्पिटल में भर्ती कराया गया जिसे आईसीयू में रखा कर उसका इलाज कराया जा रहा है। हालत गम्भीर है। सुचना को आया हूँ। जाते-2 विपक्षीगण जान से मारने की धमकी भी दे गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!