Ayodhya

प्रसव पीड़िता को मालीपुर प्रधान प्रतिनिधि ने भेजवाया अस्पताल, बेटे को दिया जन्म

 

अम्बेडकरनगर। जनपद का प्रसिद्ध गोविंद साहब मेले में रोजी रोटी की तलाश में मालीपुर रेलवे स्टेशन उतरे दंपत्ति की गर्भवती पत्नी को प्रसव पेन शुरू हो गया। जब तक यात्री और परिवार कुछ समझ पाता प्रसव पेन बढ़ गया। इसी दौरान मॉर्निंग वॉक कर रहे प्रधान प्रतिनिधि ने तत्काल अपनी प्रधान पति को बुलाया और प्रसव की व्यवस्था कराई। गर्भवती महिला को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। गुरुवार की भोर में मालीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो कोलकता से जंबू जा रही सियालदह एक्सप्रेस पहुंची । इसी ट्रेन से बिहार राज्य के भोजपुर जनपद के धरहरा मुसहर टोला निवासी तड़पाल चौधरी पुत्र मंगल चौधरी अपनी गर्भवती महिला फूल कुमारी के साथ उतरा।जो रोजी रोटी की तलाश में गोविंद साहब मेला जाने के लिए प्लेटफॉर्म से बढ़ने लगा।इसी दौरान फूल कुमारी को प्रसव पेन शुरू हो गया। रेलवे स्टाफ ने इसकी सूचना मार्निंग वॉक कर रहे प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव उर्फ चुनमुन को दी गई। चुनमुन ने तत्काल ग्राम प्रधान माया यादव व मेडिकल टीम व एंबुलेंस सेवा को बुलाया और सुरक्षित प्रसव में योगदान दिया। जिसकी क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!