Ayodhya

प्रयागराज मेले में राष्ट्रीय निर्माण लघु कुंभ राष्ट्रीय सुरक्षा समरस समाज गोष्ठी आयोजित

 

अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच प्रयागराज चौप्टर के तत्वावधान में महाकुंभ मेला क्षेत्र के गंगा महासभा शिविर सेक्टर 18 ओल्ड जीटी रोड प्रयागराज में राष्ट्रीय निर्माण का लघु कुंभ राष्ट्रीय सुरक्षा समरस समाज विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें जम्मू कश्मीर, दिल्ली, मुंबई ,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश ,उड़ीसा ,प्रदेश के विभिन्न जिलों तथा प्रयागराज के प्रतिनिधि शामिल हुए तथा मीडिया चौपाल मध्य प्रदेश की टीम ने भी प्रमुखता से सहभाग किया गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर परम पूज्य शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद महाराज रहे मुख्य वक्ता माननीय इंद्रेश जी मंच पर उपस्थित रहे अध्यक्षता गोलोक बिहारी राय व संचालन डॉक्टर वर्णिका शुक्ला व संयोजन डॉक्टर संजय भारती,पूर्व सूबेदार कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल, प्रतिमा मिश्रा, आशुतोष मिश्र एडवोकेट आदि लोगों ने किया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत गोलोक बिहारी राय ने किया तत्पश्चात गोष्ठी का शुभारंभ भारत माता की जय ,गंगा मैया की जय, सनातन व समरस समाज की जय के साथ हुआ प्रमुख वक्ता के रूप में इंद्रेश ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुंभ के ऐसे आयोजन में मुझे तीसरी बार प्रयागराज में गोष्ठी पर विचार रखने का अवसर प्राप्त हुआ है। मैं मां गंगा को नमन करते हुए तथा कुंभ मेला भगदड़ के दौरान स्वर्गवासी लोगों को हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं हमें सब का सम्मान करना है सनातन धर्म समरसता व मानवता के साथ जीवन जीना सिखाता है धर्म लोगों को जोड़ता है तोड़ता नहीं, समाज में छुआछूत जैसा पाप, कट्टरता जैसे हिंसा, जाति वर्ग व अल्पसंख्यक वाद जैसा झूठा सम्मान जैसी विकृतियों के समाधान का रास्ता इस महाकुंभ में विभिन्न विचारों के उपस्थित विद्वत जनो की चर्चा से मिलता है जहां समाज के गण मान्य जन,संत एक साथ मिलकर देश की 140 करोड़ भारतीयों को सम्मान मिले, लोग हिंसा व पाप से मुक्त होकर राष्ट्र के नवनिर्माण में हर वर्ग ,हर भाषा, हर क्षेत्र, हर जाति ,हर वर्ग व समूह के लोग भागीदार बने इसका संदेश इस तरह के आयोजनों से जन-जन तक पहुंचता है और लोग जागरूक होते हैं तभी हमारा राष्ट्र मजबूत बनेगा इसलिए मनुष्य चार विकार गाली ,गुस्सा,ईर्ष्या और हिंसा छोड़ने का संकल्प ले तथा समरसता,समानता, मानवता तथा एक जुटता का भाव जागृत करें और हम सब भारत को मजबूत बनाने का संकल्प लें इस हेतु सभी को दोनों हाथ उठाकर संकल्प दिलाया जिस पर लोगों ने भारत माता की जय बोला इस अवसर पर परम पूज्य शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद महाराज ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति ही मानवता व समरसता का पाठ पढ़ाती है इसे हम अपनाएं इसी से सबका कल्याण होगा हम सभी का सम्मान करते हैं तथा सबके कल्याण हेतु मैं मंगल कामना करता हूं कहा तथा श्री राम ,जय राम जय जय राम का आशीर्वाद दिया। इसी प्रकार उक्त से मिली जुली बातें अन्य वक्ताओं ने भी कहीं तथा सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता की बात कही जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर वर्णिका शुक्ला, अनीता चौधरी ,सनी दुआ ,श्यामसुंदर सिंह पटेल, डॉक्टर संजय कुमार भारती, आशुतोष मिश्र एडवोकेट, वीरेंद्र चौधरी ,प्रोफेसर आदिल सौमित्र ,देवेंद्र कुमार सैनी, स्वामी बलवीर दास, प्रीति चौधरी, प्रतिमा मिश्रा, ज्योत्सना गर्ग,राजेश शर्मा, धर्म सिंह सैनी ,अशोक कुमार ,हरिकृष्ण, सिमरनजीत ,चरणजीत, तेजस्वी, द्रौपदी देवी ,चतर सिंह ,जगदीश नारायण, डॉक्टर श्याम नारायण पांडेय, पंडित राकेश तिवारी ,राज सचान, अनामिका, ममता, सुष्मिता रितु ,शशि, केशव कंवर, हीरालाल आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!