प्रधानी उपचुनाव रंजिश को लेकर मुस्लिम युवकों ने दलित को दिए गाली और की पिटाई, मुकदमा

अंबेडकरनगर। दलित के कंधे पर भगवा गमछा देख और प्रधानी उप चुनाव की रंजिश को लेकर मुस्लिम युवकों ने जाति सूचक गाली गलौज देते हुए गला दबाकर पिटाई शुरू कर दिया। पिटाई से वह घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित दलित की तहरीर पर दो मुस्लिम सगे भाइयों पर एस सी एस टी मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना आलापुर कोतवाली के शाहपुर चहोडा गांव का है। गांव निवासी दलित आनंद कन्नौजिया पुत्र रविन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अभी कुछ दिन पहले प्रधानी का उपचुनाव था।इसी चुनाव को लेकर गांव निवासी फहीम दुश्मनी रखता था। प्रार्थी भाजपा का समर्थक है। दिनांक 29 मार्च शाम को बाजार से घर जा रहा था। जब बाइक से गांव निवासी फहीम के घर के सामने पहुंचा फहीम दौड़ कर बाइक रुकवा लिया और चाभी छीन लिया। बोला भाजपा के नेता बनते हो। जाति सूचक गाली गलौज देते हुए गले में लगा भगवा गमछा छीन लिया। कहा कि बहुत बड़े नेता बनते हो कह कर पिटाई शुरू कर दिया।इसी बीच उसका भाई फहीम भी आ गया। दोनों भाइयों ने जाति सूचक गली गलौज देते हुए लात घुसो से पिटाई कर दिया। कहा कि मेरा साढ़े सात हजार रुपए वापस कर दो जो मैने कभी लिया ही नहीं था। मारपीट से माथा, गला, सिर आदि पर गंभीर चोट आई। जब तक 112डायल पुलिस पहुंच बीच बचाव करती उक्त दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।