प्रधानमंत्री को धन्यवाद प्रेषित करने को लेकर भाजपाइयों का कार्यक्रम
-
प्रधानमंत्री को धन्यवाद प्रेषित करने को लेकर भाजपाइयों का कार्यक्रम
जलालपुर, अंबेडकर नगर। बीते माह जनवरी में संपन्न हुए श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न संस्थाओं एवं आम जनमानस के द्वारा डाक के माध्यम से धन्यवाद पत्र भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कक्ष में धन्यवाद पत्र भेजने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट के अध्यक्ष केशव श्रीवास्तव द्वारा भगवान श्री राम का विधिवत पूजन अर्चन के उपरांत किया गया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों द्वारा सामूहिक रुप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए देश व समाज की उन्नति व समृद्धि की कामना की गई। केशव श्रीवास्तव के साथ अधिशाषी अधिकारी यदुनाथ, , वरिष्ठ लिपिक आज्ञा राम वर्मा, भाजपा नेता रामकिशोर राजभर, शिवपूजन वर्मा, मीडिया प्रभारी विकाश निषाद,सभासद बेचन पांडेय, शीतल सोनी, लाल चंद, अजीत निषाद, अनुज सोनकर आदि उपस्थित रहे।