प्रताड़ना से आहत विवाहिता ने ससुरालीजनों पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। दहेज हेतु पत्नी को उसके मायके में ही मारने पीटने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। जैतपुर थाना अंतर्गत मखदुमपुर सिघौरा निवासिनी शीला चौहान पुत्री बुद्धि सागर चौहान ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 2 वर्ष पूर्व सत्येंद्र चौहान निवासी पट्टी चकेसर कोतवाली शाहगंज से हुई थी जिसमें उसके पिता ने 40 हजार हजार रूपये नगद, हौंडा एसपी शाइन, सोने की अंगूठी, सोने की चेन समेत डबल बेड, गद्दा, रजाई तकिया, आलमारी, सोफा, फ्रिज कूलर, बर्तन आदि अपनी हैसियत के अनुसार दिया था। विदाई के पश्चात ससुराल पहुंचते ही पति सत्येंद्र चौहान, ससुर हरिश्चंद्र, सास केवलपत्ती द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाना शुरू कर दिया गया तथा एक लाख रूपये दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते हुए तलाक की धमकी देकर कई बार घर से भगा तक दिया। मंगलवार की दोपहर आरोपित ससुरालीजनों ने विवाहिता से मारपीट कर उसके मायके लेकर आए और पुनः दोपहर करीब 1 बजे माता-पिता के सामने ही विवाहिता को बुरी तरह से मारा पीटा तथा घायल अवस्था में ही छोड़कर भागने लगे। चीख पुकार सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने भाग रहे आरोपी ससुरालियों को पकड़ कर गांव में ही बैठा लिया। अपने ससुरालीजनों की मारपीट और प्रताड़ना से आहत विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।