Ayodhya

प्रकृति से खिलवाड़ न कर सभी अधिक से अधिक लगायें वृक्ष-श्याम बाबू

  • प्रकृति से खिलवाड़ न कर सभी अधिक से अधिक लगायें वृक्ष-श्याम बाबू

टांडा,अम्बेडकरनगर। विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू के नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं के साथ भयंकर गर्मी और दूषित पर्यावरण से आने वाले भविष्य को सुव्यस्थित चलाने के लिए करेगा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण साथ ही चौपाल और गोष्ठियों के माध्यम प्रकृति से खिड़वाल न करें बढ़चढ़ वृक्षों को लगाकर मानसून में हो रहे गड़बड़ी को हम ठीक करें क्योंकि यही एक माध्यम है बाकी एसी,कूलर,पंखा ये तात्कालिक लाभ देता है। उक्त विचार श्याम बाबू ने टाण्डा नगर के पुराने रामलीला स्थित ठाकुर जी मन्दिर में आयोजित गोष्ठी में अपने विचार प्रस्तुत किया। कहा कि हम सब अपने विनाश का कारण खुद बन रहे है क्योंकि हमने गन्ने की जूस की जगह कोको कोला,पेप्सी जैसे पेय को प्राथमिकता दिया और हरित क्रांति के नाम का लुभावना नारा देकर रासायनिक खेती प्रारम्भ किया और विष युक्त अनाज का सेवन करना शुरू किया। आज भी हम इससे बच नहीं रहे आधुनिकता के नाम पर स्वदेसी शुद्ध भोजन छोड़कर पिज्जा,बर्गर,जंक फूड खाना शुरू कर दिया। हम सबके माध्यम से धरती माता को सैकड़ों करोणों वृक्ष की तत्काल आवश्यकता है हमें आगे आकर इस काम को करना होगा क्योंकि हम नहीं करेंगे तो किसी दूसरे ग्रह पर रहने वाला प्राणी और कोई चमत्कार भी नहीं होने वाला है कि कोई छड़ी घुमाएगा और सब कुछ ठीक हो जाएगा। बिगड़े मानसून के इस प्रकोप ने अपने जनपद के सैकड़ां लोगों को मौत के मुंह में भेज चुका जो कि कोरोना जैसे महामारी से भी ज्यादा संख्या है। इस अभियान को बल देने में प्रमुख रूप से सरस्वती शिशु मंदिर टाण्डा के प्रधानाचार्य अर्जुन,आलोक चौरसिया,राजेश जायसवाल,जिला मंत्री विकास मौर्या, सन्तोष खत्री, कृष्णनं दास जी महाराज, विजय मौर्य, बिंद्राज गौड़, आदित्य मौर्य, सतीश मोदनवाल, संजय पांडेय, मातृ शक्ति जिला संयोजिक शोभना गुप्ता, टाण्डा नगर संयोजक सुमित गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता,दीपक कन्नौनिया सहित माताएं बहनें भी योगदान दे रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!