Ayodhya

पेड़ काटने के विरोध पर मारपीट, मुकदमा पंजीकृत

टांडा,अम्बेडकरनगर। पेड़ काटने के विरोध में एक पक्ष ने दी दूसरे पक्ष को जान से मारने की धमकी, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी दानबहादुर पुत्र स्व० मुन्नीलाल निवासी ग्राम गोहिला थाना हंसवर का निवासी है। प्रार्थी का एक मुकदमा न्यायालय सिविल जज सीडि. त्वरित के यहा विचाराधीन है। विपक्षी श्यामलाल पुत्र स्व. झप्पा पता उपरोक्त अपने पुत्र धर्मेन्द्र कुमार पुत्र श्यामलाल के उकसावे एव दबंगई के बल पर 10 पेड यूके लिप्टस बीते दिनों समय लगभग 7 बजे काट लिए जब सुबह खेत में गया तो देखा की विपक्षी श्याम लाल पेड़ कटवा लिए मेरे पूछे जाने पर श्यामलाल आग बबूला हो गया प्रार्थी को माँ बहन की भद्दी-भद्दी गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जो करना होगा कर लेना प्रार्थी विपक्षीगणो से काफी हैरान व परेशान है। किसी भी समय कोई अनहोनी घटना घट सकती है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!