Ayodhya
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बिहार जा रहे दो युवक डिवाइडर से टकराए, जिला अस्पताल रेफर

दोस्तपुर, सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 150 किलोमीटर माइल स्टोन के पास एक सड़क हादसा हुआ। लखनऊ से समस्तीपुर बिहार जा रहे दो युवक बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में 19 वर्षीय पिंकेश और मुकेश नाम के दोनों युवक आनूपुर के पास बाइक का नियंत्रण खो बैठे। बाइक डिवाइडर से टकरा गई। पिंकेश लखनऊ में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। यूपीडा के कर्मचारियों ने घायलों को एंबुलेंस से दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां इमरजेंसी में डॉक्टर हेमंत वर्मा ने प्राथमिक उपचार किया। हालत देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यूपीडा कर्मचारियों ने पिंकेश के पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। उनके पिता आनंद विहार दिल्ली में रहते हैं।