पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराधों की रोकथाम में 30 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन
टांडा,अंबेडकरनगर। टांडा कोतवाली में 30 हिस्ट्रीशीटरो का सत्यापन किया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों व एचएस के सत्यापन के संबन्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी टाण्डा के पर्वेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन मे थाना स्थानीय के समस्त एचएस का सत्यापन कराया गया जिसमे थाना क्षेत्र मे वर्तमान समय मे मौजूद 30 एचएस को थाने पर बुलाकर प्रभारी निरीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। जिसमे अरविन्द वर्मा उर्फ अरू पुत्र वंशराज वर्मा नि अफूतपुर थाना को., मो. वसीर पुत्र मो. मुनीर नि. दौलतपुर सिसवा थाना,साजिद पुत्र बुहू नि. दौलतपुर सिसवा, रामजीत उर्फ जितई पुत्र रामसुन्दर नि डुहिया,अंगद सोनी पुत्र भगवानदीन अजमेरी बादशाहपुर,कृपाराम वर्मा पुत्र देवराज आलमपुर धनौरा, जियाराम पुत्र आशाराम वर्मा आलमपुर धनौरा, रामजीत पुत्र खुशीराम पियारेपुर, मो. नासिर कुरैशी पुत्र हासीम नि. कस्बा पूरव, गोपी पुत्र खलील नि. कस्बा छोटी बाजार, तौहीद अहमद उर्फ तौहीद आलम पुत्र कमरे आलम नि. कस्बा पूरव सकरावल,वहीद पुत्र उस्मान नि. नैपुरा, कफील अहमद उर्फ पुल्लर पुत्र ताज मोहम्मद नि. नैपुरा, मो. फैजान पुत्र मो. अख्तर नि. नैपुरा, मो. अख्तर पुत्र मोइनुद्दीन नि.रसूलपुर मुबारकपुर,महफूज अहमद पुत्र शमशाद नि नैपुरा सकरावल ,रामशिला वर्मा पुत्र केशवराम नि. सुलेमपुर परसांवा,सुरेश पुत्र रामजग नि. रसूलपुर, मेवालाल पुत्र पलटू नि. खेतापुर, विनय कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र शिव पूजन नि. पिपरी मोहम्मदी ,परविन्द्र कुमार वर्मा पुत्र राममूरत नि. पिपरी मोहम्मदी को, खुर्शीद अहमद पुत्र हबीबुल्ला नि. मुबारकपुर,रमेश हरिजन पुत्र मंशाराम नि बिहरोजपुर,हीरा पुत्र रामदीन नि. फत्तेपुर मजरे अजमेरी बादशाहपुर,सोबराती पुत्र नसीम अली नि. अजमेरी बादशाहपुर, गुलाब खटिक पुत्र सोमई नि. हयातगंज, तेज प्रकाश उर्फ तेजे पुत्र स्व. हरीराम नि. हयातगंज हनुमानगढ़ी,नवी अहमद पुत्र मो. इदरीस नि. हयातगंज, रसूल अहमद पुत्र मो. इदरीस नि. हयातगंज दक्षिणी,सुरेन्द्र पुत्र रामबहाल हरिजन नि. सुलेमपुर परसांवा आदि रहे।