Ayodhya

पुलिसिया गस्त के दौरान घर के सामने खड़ी बाइक चोरी

 

अम्बेडकरनगर। पुलिसिया रात गश्त के बीच घर के सामने खड़ी बाइक अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध बाइक चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। घटना अकबरपुर मार्ग पर हाजीपुर गांव के पास बीते 12 दिसंबर को घटित हुई थी। मालीपुर थाना के भिस्वा चितौना निवासी प्रदीप यादव पुत्र जगदंबा प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अकबरपुर मार्ग पर हाजीपुर गांव में आवास और दुकान बनाकर रहता है। बीते 12 दिसंबर की शाम को वह अपने घर के सामने अपनी बाइक नंबर यूपी 32-एचवी-1583 खड़ी कर सोने चला गया। जब सुबह आंख खुली तो बाइक गायब थी।यह बाइक मेरी भाभी प्रियंका यादव पत्नी संदीप के नाम है। बाइक को हर संभव स्थान पर तलाश किया किन्तु पता नहीं चला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध दो सप्ताह बाद चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!