Ayodhya

पुराने विवाद में जानलेवा हमले का अभियोग पंजीकृत

 

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। पुराने विवाद में विपक्षियों द्वारा एक राय होकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। मामला जलालपुर कोतवाली अंतर्गत भाऊकुंवा गांव का है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित मोहम्मद राशिद पुत्र मोहम्मद जौव्वाद ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे आमिद खान, हमीद, नेहा, गुलशबा आदि लोगों ने इकट्ठा होकर लाठी डंडे से हमला कर दिया। गाली-गलौज करते हुए उक्त लोगों ने विपक्षी से जमकर मार पीट की और अगली बार जान से जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। मारपीट से आहत पीड़ित ने जानमाल की सुरक्षा हेतु गुहार लगाई। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!