पुरानी रंजीश को लेकर दबंगो ने घर मे घुस कर जमकर पिटाई की और उसके बहन के साथ छेड़छाड की

टाडा ( अम्बेडकरनगर) पुरानी रंजीश को लेकर दबंगो ने घर मे घुस कर जमकर पिटाई की और उसके बहन के साथ छेड़ छाड की, मामले में पुलिस ने 13 लोगों के विरूद्ध गम्भीर धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थिनी फूला पत्नी राम तिलक निवासी ग्राम हरैया थाना बसखारी की निवासिनी है।
प्रार्थिनी के पुत्र अभिषेक को बीते दिनों समय शाम 7 बजे प्रार्थिनी के घर पर गाँव के ही रोहित, मौसम पुत्र गण रामवचन, शकुन्तला पत्नी रामवचन, रामवचन पुत्र अज्ञात अमित, सुमित पुत्रगण महेन्द्र, रेखा पत्नी महेन्द्र, महेन्द्र पुत्र अज्ञात, संदीप, संतोष पुत्रगण रामअशीष पूनम पुत्री राम अशीष फूलकुमारी पत्नी राम अशीष व प्रवेश पुत्रा अज्ञात निवासीगण ग्राम हरैया थाना बसखारी के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर भद्दी भद्दी गाली देते हुए प्रार्थिनी के घर में घुस गये.
उस समय प्रार्थिनी के घर में केवल उसकी पुत्री कुसुमलता पुत्र अभिषेक और बंटी मौजूद थे। विपक्षीगण अभिषेक को देखते ही सब एकराय होकर हमलावर होकर अभिषेक को जमीन पर पटककर लाठी डण्डा, लोहे की राड, लात मूका से मारने पीटने लगे और इतना मारा कि उसका सिर फट गया और सिर से खून निकलने लगा यह देख प्रार्थिनी की पुत्री व पुत्र बंटी ने जान बचाने के लिए चीखने लगे तो अभिषेक को वहीं अधमरा छोड़कर विपक्षीगण बंटी व कुसुमलता पर टूट पड़े और मेरी पुत्री का मुँह दबाकर मारने पीटने लगे।
बंटी किसी प्रकार से घर के अन्दर से भागकर अपनी जान बचाया मेरी पुत्री कुसुमलता को अकेला पाकर रामवचन, रोहित, संदीप, संतोष व अमित अश्लील हरकत: करते हुए उसको नग्न करने की नियत से उसकी सलवार खीचने लगे और इधर उधर हाथ लगाने लगे अन्य विपक्षीगण घर में रखा कीमती सामान तोड़ते हुए हल्ला गोहार होने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।
प्रर्थिनी घटना के वक्त घर पर नहीं थी वापस आने पर प्रार्थिनी की पुत्री के द्वारा सारी घटना व आप बीती बताई गयी प्रार्थिनी के पुत्र को गम्भीर चोटे आयी हैं जिसको बसखारी अस्पताल से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया ,जहा गम्भीर हालत दे डाक्टरो ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया, पुलिस ने दबंगो के विरूद्ध गम्भीर धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.