Ayodhya
पुरानी रंजिश में दम्पत्ति समेत बेटी की दबंगों ने की धुनाई

टांडा,अंबेडकरनगर। पुरानी रंजिश में पति,पत्नी बेटी और मां की दबंगो ने जमकर पिटाई की मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। ओमप्रकाश पुत्र स्व. लल्लू ग्राम शाहपुर कुरमौल ने टाण्डा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 26 अप्रैल को समय लगभग शाम 6 बजे सनी पुत्र राम प्रसाद, राम अचल पुत्र राम प्रसाद, राम प्रसाद पुत्र स्व. गयादीन, प्रतिभा पत्नी राम अचल निवासीगण शाहपुर कुरमौल थाना कोतवाली टाण्डा ने मिलकर पुरानी रंजिस को लेकर मुझे व मेरी लड़की कविता, मेरी पत्नी इन्द्रावती, मेरी माँ पतराजी को डण्डे लाठी से मारे पीटे विरोध करने पर गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिये। मुझे सिर पर चोट लगी है। हल्ला-गोहार करने पर आस-पास के लोग आये तो विपक्षीगण मौके से भाग गये पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।