पुरानी रंजिश में घर पर धुनाई करने वाले दबंगों के खिलाफ मामला पंजीकृत

टाडा (अम्बेडकरनगर)पुरानी रंजीश को लेकर घर के बाहर बात कर रहे व्यक्ति को दबंगो ने की जमकर पिटाई, जिससे वह लहुलुहान हो गया, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया दबंगो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत,
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि दिलीप कुमार पुत्र जयराम, ग्राम गोहिला, थाना- हंसवर, का निवासी है। बीते दिनो रात्रि करीब 10.30 बजे अपने दरवाजे पर मोबाइल द्वारा अपने मित्र से बात कर रहा था कि अचानक मनोज कुमार व कमलेश कुमार पुत्रगण जयराम निवासी ग्राम गोहिला, थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर तथा दीपक पुत्र नामालूम (जो मनोज कुमार के बहनोई है तथा सन्तकबीरनगर जिला के निवासी है)
उपरोक्त तीनो लोग लाठी, डंडा से लैस होकर प्रार्थी को भद्दी भद्दी माँ बहन बेटी की गाली देते हुये मारने लगे, प्रार्थी गिरकर बेहोश हो गया तो प्रार्थी की पत्नी रोती चिल्लाती अपने पति को बचाने के लिए दौडी, तब तक हल्ला गोहार सुनकर पास पड़ोस के संदीप कुमार व प्रभावती देवी व अमरदीप तथा बहुत से लोग आ गये और बीच बचाव किये, तब प्रार्थी की जान बच सकी और विपक्षीगण जान से मार डालने की धमकी देते हुये चलें गये। प्रार्थी को काफी चोटे आयी व उसका सर फट गया है। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया दबंगो के विरूद्ध विभिन्न धाराओ मे मुक़दमा पंजीकृत,