पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट में घायल की तहरीर पर 4 के विरूद्ध मुकदमा
अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के मसड़ा मोहनपुर में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की पुरानी रंजिश में लाठी और डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई में पीड़ित व्यक्ति का सिर फट गया। घायल पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ चोट पहुंचाने, अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि बुधवार देर शाम को मसड़ा मोहनपुर में गांव के ही मदन कुमार पुत्र संतोषी राम को घेर कर अमन व अंशुमान पुत्रगण रतीपाल, रतीपाल पुत्र रामनारायण निवासीगण मसड़ा मोहनपुर और सूरज पुत्र. अज्ञात निवासी थाना सम्मनपुर समेत चार लोगों ने निर्ममतापूर्वक पिटाई कर दी। लाठी-डंडों से हुई पिटाई में मदन कुमार का सिर भी फट गया। पिटाई में घायल मदन कुमार का बसखारी पुलिस ने स्थानीय सीएचसी में मेडिकल भी कराया है। बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि पिटाई करने वाले सभी चार आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और गुरुवार को अमन पुत्र रतीपाल का शांति भंग की धारा में चालान भी किया गया है।