Ayodhya

पुरानी रंजिश को लेकर महिला की पिटाई, आरोपियों के विरुद्ध केस

 

टांडा ,अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने किया दूसरे पक्ष की महिला की जमकर पिटाई, जिससे वह लहुलुहान हो गई, पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थिनी संगीता यादव पत्नी संग्राम यादव माता विन्ध्यवासिनी महाविद्यालय जल्लापुर साबुकपुर विद्यालय में परिचारिका और देख रेख का कार्य करती है। रंजिश बस बीते दिनों को सुबह समय करीब 4 बजे के आस पास विद्यालय की देख रेख कर रही थी तभी मेरे गाँव के अवधेश पुत्र निकलू यादव आये और अकारण ही मेरे साथ लाठी डंडे से मार पीट करने लगे जिससे मेरा सर फट गया तथा मेरे दोनो हाथो मे काफी चोट आयी मेरे चिल्लाने गाँव के लोग आ गये तब अवधेश यादव गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया था। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!