Ayodhya

पुरानी रंजिश को लेकर पिटाई करने वाले पर मुकदमा

  • पुरानी रंजिश को लेकर पिटाई करने वाले पर मुकदमा

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थीनी उदय लक्ष्मी पत्नी आजाराम पाण्डेय निवासी कौड़ाही थाना बसखारी की निवासी हूँ। बीते दिनों को प्रार्थनी के मकान निर्माण का कार्य हो रहा था और हम सह-परिवार बैठकर खाना खा रहे थे कि तभी उस समय विपक्षी गाण पंकज तिवारी पुत्र शुखदेव तिवारी शीवु तिवारी निशा तिवारी पुत्री गण सुखदेव तिवारी, लाडो तिवारी पत्नी पंकज तिवारी मेरे घर पर चाड कर पुरानी रंजीश को लेकर भादी भादी मां बेहन कि गलियां देने लगे मेरे मना करने पर लाठी डाण्डा ईटटा से मरने लगे, जिससे प्रार्थनी को कफी चोटे आई जान से मारने की धमकी दी,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!