पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

जलालपुर, अंबेडकरनगर। विपक्षियों द्वारा पुरानी रंजिश में एक दूसरे के बेटों संग मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। उक्त घटना जलालपुर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला वाजिदपुर बाहेरवातर में घटित हुई। उक्त क्षेत्र के मोतीलाल पुत्र मंगरू तथा सुमित्रा देवी पत्नी राम जियावन आपस में पटीदार हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर एक दूसरे पर एकजुट होकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया। एक पक्ष की सुमित्रा देवी ने बताया कि उसके पुत्र विशाल तथा सुनील को विपक्षियों मोतीलाल, अमरनाथ,रमेश, जोखन तथा भीम के द्वारा एकजुट होकर गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से हमला कर मारपीट करते हुए घायल कर दिया गया। अन्य लोगों के बीच बचाव करने पर उक्त आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं विपक्षी मोतीलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पुत्र अमरनाथ को राम जियावन, सुनील, विशाल, विक्की व शिवशंकर ने मिलकर गली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारा पीटा जिसमें उसे काफी चोटें आई। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर हमलावर जान से करने के धमकी देते हुए वापस चले गये। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।