पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुस कर मार -पीट, मामला पंजीकृत

टाडा (अम्बेडकरनगर) पुरानी रंजीश को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की घर मे घुस कर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत,
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि अल्लाह भेज पुत्र बरकत अली निवासी व पोस्ट बेलापरसा थाना बसखारी अपने घर पर बीते दिनों को समय लगभग 01 बजे बैठा था कि अचानक मो0 जमील पुत्र मन्ने निवासी उपरोक्त मेरे घर पर आ गया और गाली गलौज करने लगा तभी उसके परिवार के सदस्य आ गये जिसमें मो0 शफीक पुत्र मो0 जमील, नसरुद्दीन पुत्र हदीस अजीमुद्दीन पुत्र लतीफ निवासी ग्रा0 बेलापरसा थाना बसखारी अचानक लाठी डन्डे लेकर मेरे घर में घुस गये मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए सामान तोड करने लगे जिससे मना करने पर मेरी पत्नी जन्नतुल , अल्लाह भेज, अयुब खान पुत्र अल्लाह भेज को गम्भीर चोटे आयी है पीडित की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत किया है