पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा का जिला महासम्मेलन 12 फरवरी को
अम्बेडकरनगर. पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा के पदाधिकारियों ने प्रदेश सलाहकार राकेश रमन यादव व प्रदेशीय मंत्री संजय उपाध्याय के नेतृत्व में नगर के रगड़गंज में स्थित विशाल मैरिज लान में एक बैठक आयोजित की जिसमें जिले भर के सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सम्मेलन के सफलता हेतु जिला संयोजक रामबली त्रिशरण ने विभिन्न पदाधिकारियों से सुझाव मांगा जिस संदर्भ में जिला महामंत्री धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि सोशल मीडिया का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए.
जिला आई टी सेल प्रभारी श्याम भूषण सोनी ने सहयोगी आई टी सेल बनाने पर जोर दिया , ।कटेहरी ब्लॉक महामंत्री बैरागी यादव ने कहा ग्रुप के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए, बसखारी ब्लॉक के अटेवा प्रभारी आशुतोष वर्मा ने कहा कि पंपलेट और बैनर के मदद से प्रचार प्रसार किया जाए, जिला संगठन मंत्री डॉ अरविंद यादव ने कहा कि विभिन्न विभागों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाए.
डॉ विनोद पासवान ने कहा कि प्रमुख चौराहों पर होर्डिंग लगाया जाए, जलालपुर के प्रभारी दिनेश ने बताया कि फोन से संपर्क अभियान की रणनीति बनाई जाए, रमाशंकर वर्मा ने बताया कि कालेज स्तर पर मीटिंग और प्रभारी बनाए जाएं, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक महामंत्री प्रेमचंद यादव ने कहा कि विभिन्न विभागों के संगठनों से संपर्क कर इस महा सम्मेलन में आमंत्रित किया जाए.
प्रधानाचार्य राजन वप्संदीप शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा शिक्षित बेरोजगारों को भी इसमें जोड़कर इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाए, मण्डल अध्यक्ष संदीप पटेल ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया, उ प्र मा शि संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा आगामी 9 राज्यों में चुनाव होना है जो हमारे मुद्दे पुरानी पेंशन बहाली पर बात करेगा कर्मचारी उसी को वोट करेगा।
इस अवसर पर जनपद के कोने-कोने से निम्न पदाधिकारी व पेंशन विहीन कर्मचारी उपस्थित रहे. संजय कुमार प्रजापति महेंद्र कुमार वर्मा रमाशंकर दिनेश वर्मा डॉक्टर विनोद पासवान कौशलेंद्र कुमार सभाजीत वर्मा संजय कुमार अरविंद प्रताप यादव जयप्रकाश चौधरी राजित राम वर्मा भोला नाथ वर्मा शशि मिश्रा, शैलेन्द्र शशि, अमित वर्मा विजय शंकर वर्मा, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, अनुज वर्मा,अशोक वर्मा अमन पटेल रामनिवास बर्मा सुरजन कुमार वर्मा राम नरेश कुमार रामचरित्र अखिलेश कुमार मंजीत राजभर जेके शर्मा शैलेश वर्मा बिंदेश्वरी प्रसाद वर्मा मनोज कुमार वर्मा संतोष कुमार शुभम पटेल प्रेमचंद्र महेंद्र यादव अरविंद वर्मा शक्ति पटेल अमन वर्मा शैलेंद्र कुमार वर्मा अमरजीत बर्मा रविंद्र वर्मा संदीप कुमार शुक्ला विजेंद्र वर्मा रामनिवास बर्मा ,राम कमल सहित सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।