Ayodhya

पुआल में आग लगाने के आरोप में शराबी के खिलाफ एफआईआर

 

अम्बेडकरनगर। शराब के नशे में धुत्त दबंग युवक ने गाली-गलौज देते हुए घर में आग लगाने का प्रयास किया। ईंट से जुड़ी दीवाल पर जब आग नहीं लगी तो दबंग ने दो स्थान पर रखे पुआल में आग लगा दी। एक स्थान का पुआल जल गया दूसरे स्थान के जलते पुवाल पर पानी आदि डाल कर बचा लिया गया। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने पूरी घटना देखी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आग लगा कर नुकसान समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना राजेसुलतानपुर थाना के दुबौली गांव की है। दुबौली गांव निवासी मनोज कुमार विश्वकर्मा पुत्र फेंकू राम विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते रात लगभग 9.30 से 10 बजे के करीब गांव का ही शुभम तिवारी पुत्र दीनदयाल तिवारी शराब के नशे में धुत्त घर पहुंचा और भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देने लगा। परिजन सो रहे थे। उसने घर में आग लगाने की कोशिश की किन्तु ईंट का मकान होने के चलते अपने मंसूबा में कामयाब रहीं हो पाया। उक्त दबंग ने दरवाजे के सामने दो स्थानों पर रखे पुआल में आग लगा दिया। जब तक हमलोग पहुंचते उक्त दबंग जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। एक स्थान का पुआल जल कर राख हो गया दूसरे पर पानी आदि डाल कर बचा लिया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध आग लगाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!