पिता के साथ घर जा रहे युवक और दोस्तों पर जानलेवा हमला

अंबेडकरनगर। बड़े पिता के साथ घर जा रहे युवक और उसके दोस्त पर ज्ञात और अज्ञात दबंगों ने रोड से हमला कर दिया। हमले में एक का जहां सर फट गया वहीं दूसरे के पैर में चोट लगी। खून से लथपथ युवक की तहरीर पर एक ज्ञात और दो तीन अज्ञात के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना मालीपुर थाना के ताहापुर गांव में घटी हुई। अकबरपुर कोतवाली के गोहन्ना गांव निवासी रवि पटेल पुत्र जगदीश पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 अप्रैल शाम को वह वाराणसी से अपने बड़े पिता को लेकर मंसूरपुर गांव में जा रहा था।जहां विपक्षी उत्कर्ष पटेल उर्फ कल्लू पुत्र परमात्मा अपने दो तीन अज्ञात साथियों के साथ पहुंचा और गाड़ी को रुकवा कर गाली गलौज देने लगा। जब इसका कारण पूछा गया तो वह रॉड से मुझ पर और मेरे दोस्त राजेश वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले से मेरा सिर फट गया। अंदर गहरी चोट आई और दोस्त का पैर जख्मी हो गया।उक्त यह कह कर भाग गया कि अबकी बार मिलेगो तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक ज्ञात दो तीन अज्ञात के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।