पिटाई के शिकार युवक ने दबंगों के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर
अम्बेडकरनगर। लाठी डंडा से युवक के साथ मारपीट करने वाले दबंग के विरुद्ध पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अकबरपुर कोतवाली के जलालपुर मार्ग पर अहरिया स्कूल के पास बीते चार जनवरी को हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मनपुर थाना के रोशनगढ़ लंहगी का पूरा निवासी सभाजीत पुत्र राजकरण ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र शिवांश गांव के मनोज के साथ जा रहा था। जब वे अहरिया विद्यालय के पास पहुंचे अकबरपुर कोतवाली के सम्मोपुर गांव निवासी गोलू पुत्र अज्ञात पुत्र के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब उसने विरोध किया तो वह लाठी डंडा लेकर मारने लगा। पिटाई से पुत्र और दूसरा युवक मनोज घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर गोलू के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।