Ayodhya

पिटाई के शिकार पीड़ित ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ दर्ज कराया केस 

टांडा,अम्बेडकरनगर / दरवाजे पर खड़े व्यक्ति को बाइक सवार युवकों द्वारा टक्कर मारने को लेकर एक पक्ष ने किया दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी चन्द्रप्रकाश मध्देशिया उम्र करीब 49 वर्ष पुत्र भोला मध्येशिया निवासी मो० आजादनगर इल्तिफातगंज थाना इब्राहिमपुर का निवासी है। बीते दिनों शाम करीब 7 बजे मैं अपने घर के सामने खड़ा था। कि शमीउल्लाह सलमानी का एक लड़का व कमालुद्दीन सलमानी के दो लडके व एक अज्ञात व्यक्ति निवासी ग्राम पकड़ी थाना इब्राहिमपुर दो अलग अलग मोटरसाइकिल से आयेए तथा एक मोटर साइकिल से मुझे टक्कर मार दिया मैं गिर गया जब मैंने कहा कि क्यो टक्कर मार दिये इसी बात पर मुझे गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए डन्डे से मेरी आँख के बगल मार दिये जिससे बेहोस होकर गिर पड़ा घटना को देखकर आस पास के लोग मौके पर आये तो सभी चारो लोग एक मोटरसाइकिल मौके पर छोडकर भाग गये ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!