Ayodhya

पिटाई के शिकार पीड़ित ने दबंग के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

  • पिटाई के शिकार पीड़ित ने दबंग के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

टांडा,अम्बेडकरनगर | मामूली विवाद में दबंग ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी जिससे वह लहूलुहान हो गया हल्ला गुहार लगाने पर आसपास के लोग इकट्ठा तो दबंग जान मारने की धमकी देते हुए भाग निकले । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

लालू यादव पुत्र रामलौट निवास ग्राम हरसम्हार ने थाना हंसवर में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो सतीश यादव पुत्र छब्बू लाल यादव निवासी ग्राम हरसम्हार थाना हंसवर जो मेरी घर खानदान तालूक रखता है जो मेरे घर के सामने बालू ईट गिराया था मेंरे द्वारा मना किया गया तो उपर्युक्त सतीश यादव द्वारा मुझे गाली ग्लोच देते हुए कहा कि तुम्हे वह तुम्हारे परिवार को गोली से मारकर खत्म कर दूगां पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!