Ayodhya

पिकअप की चपेट में आकर घायल टैम्पो चालक की मौत

जलालपुर,अंबेडकरनगर। पिकअप के जोरदार टक्कर से घायल टेंपो चालक की मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुत्री ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आजमगढ़ जनपद की अहरौला थाना के गांव मतलूब निवासी प्रियंका ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि हम लोग बीते शनिवार को टेंपो से दवा लेकर वापस आ रहे थे तभी जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के उसरहा के पास जलालपुर की तरफ से एक तीव्र गति से व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पिकअप ने टेंपो में टक्कर मार दिया। टक्कर के चलते मेरे पिता टेंपो लेकर गड्ढे में चले गए। जिससे मेरे माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और पिता राम नयन की रात मे मौत हो गई। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!