पावर लूम मजदूर की दबंगों ने पीटकर किया लहूलूहान
-
पावर लूम मजदूर की दबंगों ने पीटकर किया लहूलूहान
टाण्डा, अम्बेडकरनगर। पावर लूम चला रहे मजदूर की दबंगो ने जमकर पिटाई कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दियेगये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी जुलफेकार पुत्र अमजद अली निवासी तलवापार नई बस्ती का स्थाई निवासी है प्रार्थी जुलफेकार बगल के एक कारखाने में पावरलूम चलाने का कार्य करता है तथा उसी कारखाने में कलीम पुत्र अज्ञात से काम को लेकर कुछ बहस बाजी हो गई इस पर कलीम जुलफेकार को माँ बहन की गाली देते हुए मारने को उतर आया विरोध करने पर कलीम जुलफेकार को पेट तथा मुंह पर मार दिया हल्ला गोहार करने पर प्रार्थी जुलफेकार का छोटा बेटा दिलशाद बचाव करने के लिए पहुंचा तो कलीम ने दिलशाद को भी किसी धारदार हथियार से मार दिया जिससे दिलशाद के हाथों में काफी चोट आयी है तथा जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत।